मुख्य समाचार
आईफा मंच पर रेखा-राकेश रोशन ने 'खून भरी मांग' सेट की खास यादें कीं ताजा
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन को आईफा 2025 में 'उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। रेखा ने अपने 'खून भरी मांग' के को-स्टार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
एक्ट्रेस हिना खान ने उमराह को 'सपना सच होने' जैसा बताया
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था।
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 3’ कंफर्म, निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने बताया कब होगी रिलीज
चेन्नई, 17 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक सुकुमार की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा' की तीसरी किस्त साल 2028 में कभी भी रिलीज हो सकती है। फिल्म के निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर यह खुलासा किया।
इंडियाज गॉट लेटेंट : समय रैना को नया समन जारी, पेश होने का आदेश
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे समय रैना को सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने नया समन जारी किया। सेल ने रैना को पूछताछ के लिए 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है।
अभिषेक बच्चन ने की रेमो डिसूजा की तारीफ, बोले- ‘आपने उठाया साहसिक कदम’
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'बी हैप्पी' को दर्शक पसंद कर रहे हैं और इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिषेक ने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा की तारीफ की और अनोखी कहानी में उन्हें शामिल करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इम्तियाज अली ने बताया, 'अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिलजीत दोसांझ का चुनाव क्यों किया
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को क्यों चुना। अली ने दोसांझ को लाइव परफॉर्मर बताया और कहा कि उनमें कमाल की ऊर्जा है।
मोना सिंह, तान्या मानिकतला-स्टारर 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग खत्म
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री मोना सिंह, तान्या मानिकतला और प्रियांशु पैनयुली स्टारर अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग पूरी हो गई है। सीरीज में मोना सिंह, तान्या मानिकतला, तन्वी आजमी, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि भी हैं। वेब सीरीज में निर्देशक गुरमीत सिंह (मिर्जापुर और इनसाइड एज) शामिल हैं।
‘कुली’ से श्रुति हासन का नया पोस्टर आउट, गंभीर अंदाज में दिखीं अभिनेत्री
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘कुली’ के निर्माताओं ने फिल्म से श्रुति हासन का नया लुक जारी कर दिया है। प्रीति के रूप में श्रुति हासन का नया लुक गंभीर लेकिन प्रभावशाली अंदाज में सामने आया है। उनका किरदार गंभीर नजर आ रहा है।
बलबीर राज कपूर नाम से चिढ़ गई थीं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ अभिनेता की मां, दिया चांद सा नाम
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...’ अपनी सादी सी मुस्कान और खास अंदाज से दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते थे दिवंगत अभिनेता शशि कपूर। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम 'शशि' नहीं था। कपूर खानदान के शशि का असली नाम बलबीर राज कपूर था और इसके पीछे भी एक खूबसूरत कहानी है। जयंती विशेष पर पढ़िए यहां...
'गांधारी' की शूटिंग खत्म, तापसी ने पढ़ा 'संघर्ष से संतोष' का पाठ
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 'गांधारी' की शूटिंग पूरी कर ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तापसी ने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म बेहद खास है और वह जल्द ही खास और एकदम अलग हटकर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं।